Last Updated on April 30, 2023 6:09 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष डब्‍ल्‍स के फाइनल में आज भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी का सामना मलेशिया के तेओ ई यी और ऑग यूव सिन की जोडी से होगा। दुबई में कल सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की जोडी चोट के कारण मुकाबले से हटने के बाद भारतीय जोडी फाइनल में पहुंची। सात्विक और चिराग ने पहला गेम 21-18 से जीता। जबकि दूसरे गेम में खेल रोके जाने के समय भारतीय जोडी 13-14 से पिछड रही थी। इसके साथ ही कोई भारतीय पुरुष जोडी एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है।

इससे पहले 1971 में दीपू घोष और रमन घोष की भारतीय जोडी अंतिम बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी थी।

अन्‍य सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशियाई जोडी ने जापान के ताकूरो हॉकी और यूगो कोबायाशी की जोडी को हराया था।