Last Updated on February 20, 2023 5:42 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-2 के अंतिम मुकाबले में आज भारतीय टीम आयरलैंड के साथ खेलेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में आज शाम खेला जाएगा। शनिवार को इंग्लैंड से 11 रन से हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है।
वहीं भारत को आज अपने नेट-रन रेट में सुधार करना होगा। इसलिए हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम को ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए आयरलैंड के विरूद्ध बडे अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
