Last Updated on March 23, 2025 11:33 am by INDIAN AWAAZ
AMN
अमरीका के सिएटल में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरु हो गया है। यह महोत्सव तीन दिन चलेगा। म्यूज़ियम ऑफ़ पॉप कल्चर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट के अंशों को प्रस्तुत किया गया है।
इसमें प्रधानमंत्री के “आइडिया ऑफ़ इंडिया” का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम में अमरीका की कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल, किंग काउंटी काउंसिल की सदस्य सारा पेरी और सिएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
