Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

वेब डेस्क

अफगानिस्‍तान में तालिबान के साथ शांति वार्ता को लेकर उत्‍पन्‍न संकट के बीच राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने आज काबुल में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली, जबकि चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी डॉक्‍टर अब्‍दुल्‍ला-अब्‍दुल्‍ला ने एक अलग समारोह में शपथ ली। राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के शपथ ग्रहण समारोह में गणमान्‍य विदेशी मेहमानों, राजनयिकों और वरिष्‍ठ नेताओं ने हिस्‍सा लिया।

पिछले साल सितंबर में हुए अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति पद के चुनाव में श्री गनी को विजेता घोषित किया गया था। लेकिन अब्‍दुल्‍ला-अब्‍दुल्‍ला ने उनके चुनाव को लेकर आपत्ति की। अपने सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में आज अलग से समारोह आयोजित कर उन्‍होंने शपथ ग्रहण की।

इस बीच, इस्‍लामिक स्‍टेट आतंकी गिरोह ने आज काबुल में राष्‍ट्रपति भवन के पास उस समरोह पर हमले की जिम्‍मेदारी ली है, जिसमें राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के प्रतिद्वंद्वी अब्‍दुल्‍ला-अब्‍दुल्‍ला को शपथ दिलाई जा रही थी। आई एस के आतंकियों ने काबुल में अशरफ गनी के शपथ ग्रहण समारोह को निशाना बनाकर भी दस रॉकेट राष्‍ट्रपति महल के पास दागे।

Click to listen highlighted text!