Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

इंद्र वशिष्ठ, 
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस केउत्तर पूर्वी जिला के वेलकम थाना के सिपाही प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया है। 


सीबीआई के अनुसार न्यू जाफराबाद निवासी डबल्यू ए अंसारी की शिकायत के आधार परवेलकम थाना इलाके में जनता कालोनी पुलिस बूथ पर तैनात सिपाही प्रदीप चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता के परिवार की तीन बसें हैं। ये बस दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच चलती हैं।

शिकायतकर्ता जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को अपनी बस में बिठाता है। सिपाही प्रदीप ने बसों को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर खड़ा करने देने की एवज़ में प्रति बस पांच हज़ार रुपए प्रति माह के हिसाब से पंद्रह हज़ार रुपए प्रति महीना रिश्वत मांगी। परस्पर बातचीत के पश्चात, सिपाही प्रदीप ने माँगी गई रिश्वत की राशि को कम करके 13 हज़ार रुपए कर दिया। सीबीआई ने आरोप के सत्यापन के बाद मामला दर्ज किया। सीबीआई ने 12 मार्च की शाम को जाल बिछाया एवं सिपाही प्रदीप को शिकायतकर्ता से 13 हज़ार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा।  सिपाही के परिसर में तलाशी भी ली गई।

Click to listen highlighted text!