AMN

सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने कहा कि आकाशवाणी समाचार और दूरदर्शन ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन की कवरेज का सराहनीय कार्य किया है। डीडी न्‍यूज से बातचीत में श्री चन्‍द्रा ने कहा कि दूरदर्शन ने अल्‍ट्रा हाई डेफिनेशन फोर-के प्रसारण प्रौद्योगिकी वाले कैमरों के इस्‍तेमाल के माध्‍यम से विश्‍व भर के दर्शकों को सम्‍मेलन का सजीव प्रसारण दिखाया।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने बताया कि दूरदर्शन ने जी20 सम्‍मेलन के लिए 80 से अधिक कैमरे लगाए थे और साढ़े तीन सौ से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया था। उन्‍होंने बताया कि अंतर्राष्‍ट्रीय मीडिया को उनकी आवश्‍यकता के अनुसार फुल एचडी, एचडी और फोर-के फीड उपलब्‍ध कराई गई।