Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

OBAMA in HIROSHIMAओबामा हिरोशिमा पहुंचने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं। हिरोशिमा पर हुए दुनिया के पहले परमाणु हमले में कम से कम 1,40,000 लोगों की मौत हो गई थी। ओबामा ने मीडिया से कहा कि उनकी यह यात्रा इस बात को साबित करेगी कि कभी धुर विरोधी रहे दो राष्ट्र आज मजबूत साझेदार हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापान के हिरोशिमा की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान विश्व के पहले परमाणु हमले के पीडि़तों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति ओबामा घटना स्थल का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सत्तारूढ नेता बन गए हैं।

उन्होंने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 71 वर्ष पहले आसमान से मौत गिरी थी और दुनिया बदल गई थी। इस मौके पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति ओबामा ने परमाणु हमले में बचे 91 वर्षीय सुनो सुबो और 70 वर्षीय शिगेकी मोरी से भी मुलाकात की।

अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग हिरोशिमा में की गई बमबारी को जायज ठहराते हैं।

उनका कहना है कि युद्ध को खत्म करने के लिए यह जरूरी था वहीं जपानी लोग इसे अन्यायपूर्ण कार्रवाई मानते हैं।

गौरतलब है कि साल 1945 में 6 और 9 अगस्त को जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में अमेरिका ने परमाणु बम से हमला किया था जिसमें 1,40,000 लोग मारे गए थे।

इसके बाद रेडियोधर्मिता फैलने के कारण तकरीबन 3 लाख लोगों की मौत हो गई।

Click to listen highlighted text!