Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतीय उद्योगों को अपना आकार बदलने और विस्तार करने का समय आ गया है। आज नई दिल्‍ली में वाणिज्य और उद्योग परिसंघ की 118वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि जी 20 बैठक, चन्‍द्रयान-3 की सफलता और महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद हर क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इन नीतियों में बदलाव लाने से सभी जगहों पर भारत की चर्चा हो रही है।

गृहमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया प्रोग्राम का पहले मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन आज हम उत्‍पादन क्षेत्र में प्रमुख स्‍थान पर बने हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि अगले 10 वर्षों में भारत विश्‍व के विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्‍छा केंद्र बन जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि देश में लोकतंत्र की जड़ें काफी मजबूत है और पिछले 75 वर्षों में एक राष्‍ट्र के रूप में यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्‍होंने कहा कि भारत में पिछले नौ वर्षों में कई बदलाव हुए हैं और ये राजनीतिक स्थिरता और निर्णयात्मक नीति के वर्ष रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीति निर्माण में स्‍पष्‍टता के अलावा देश में लोकतंत्र और टीम वर्क की भावना बनी हुई है। उन्‍होंने कहा कि भारत की स्‍वतंत्रता के सौवें वर्ष में हम ऐसा देश चाहते हैं जो सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े।

Click to listen highlighted text!