
WEB DESK
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई। आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी बीमारों से मिलने के लिए अस्पताल रवाना हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। कंपनी के आसपास के पांच गांवों को खाली कराया गया है।
पीएम मोदी ने बुलाई एनडीएमए की बैठक
विशाखापट्टनम में हुई घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घटना के संबंध में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों से बात की है, मामले की कड़ी निगरानी की जा रही है। मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।
गैस लीक की घटना परेशान करने वाली: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विजग में गैस लीक की घटना परेशान करने वाली है, हम लगातार और करीब से घटना की निगरानी कर रहे हैं। मैं विशाखापट्टनम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।
अब तक 8 लोगों की मौत
आध्रं प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से एक व्यक्ति की मौत भागने की कोशिश में कुएं में गिर जाने के कारण हुई। गैस लीक की घटना आज सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। बचाव अभियान अभी भी जारी है। लॉकडाउन के चलते प्लांट बंद था।

800 लोग अस्पताल में भर्ती
विशाखापट्टनम के सीपी आरके मीणा ने कहा कि गैस को निष्प्रभावी कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकतम प्रभाव लगभग डेढ़ किमी तक था लेकिन इसकी गंध लगभग ढाई किमी तक थी। 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में कुल आठ व्यक्तियों की मौत हुई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं विजाग (आंध्र प्रदेश) में गैस लीक के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मैं इलाके के कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें.’’ गांधी ने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’
ग्रेटर विशाखापट्टनम कमिश्नर श्रीजना गुमल्ला ने बताया- शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात 2.30 बजे एलजी पॉलिमर कंपनी से स्टायरिन गैस का रिसाव हुआ. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था. लॉक होने के बाद एलजी पॉलीमर कारखाना खोला गया था. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने देर रात 02:30 बजे दी. उन्हें कुछ जहरीली गंध के साथ गले और त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. एनडीआरएफ को सुबह 5:00 बजे सूचित किया गया. हम आधे घंटे के भीतर पहुंच गए और ऑपरेशन शुरू कर दिया. 800-1000 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम ने रासायनिक संयंत्र के आसपास के लोगों से घरों में ही रहने और अपने मुंह तथा नाक को कवर के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करने को कहा है. इस संयंत्र से बृहस्पतिवार तड़के गैस का रिसाव हुआ है. गोलापत्तनम में स्थित एलजी पॉलिमर्स रसायनिक संयंत्र से हुए गैस रिसाव के कारण एक आठ साल के बच्चे समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निगम ने एक ट्वीट में कहा, “गोपालपत्तनम में एलजी पॉलिमर्स से गैस का रिसाव हुआ है. इन स्थानों के आसपास रहने वाले लोगों से आग्रह है कि वे सुरक्षा एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें.” निगम ने कहा, “अपनी नाक और मुंह को ढकने के लिए कृपया गीले कपड़े का मास्क की तरह इस्तेमाल करें.”