AMN / BIZ DESK

घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार आठवें दिन गिरावट दर्ज की और सीमित दायरे में कारोबार करते हुए मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 97 अंक गिरकर 80,268 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 24,611 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में व्यापक बाजार सूचकांक लगभग सपाट रहे। मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांक में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया, जिससे निवेशकों की सतर्कता झलकती है।

सेंसेक्स पैक में शामिल 30 कंपनियों में से 17 के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट और अदानी पोर्ट्स के शेयरों में 1.4% से अधिक की बढ़त रही। टाटा मोटर्स ने लगभग 1.2% की बढ़त दर्ज की, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में करीब 1% की तेजी आई। वहीं, टॉप लूज़र्स में भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में 1.2% से अधिक की गिरावट रही, जबकि ट्रेंट के शेयर 1.1% से ज्यादा टूटे।

बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में से 21 में से 15 सेक्टरों में गिरावट रही। टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में सबसे ज्यादा 0.9% की गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टरों में लगभग 0.8% की गिरावट रही, जबकि टेक इंडेक्स 0.5% फिसला। दूसरी ओर, मेटल इंडेक्स में 1.1% की बढ़त रही, कमोडिटीज में 0.6% से अधिक की तेजी और ऑटो सेक्टर में 0.3% की बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई में कुल 2,047 शेयरों में तेजी रही, जबकि 2,046 शेयरों में गिरावट आई और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, क्योंकि निवेशक आगामी आर्थिक आंकड़ों और कॉर्पोरेट नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं।