मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि पावर, यूटिलिटीज और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेज़ी का यह रुझान आने वाले सत्रों में भी जारी रह सकता है। वहीं, निफ्टी का 26,000 के ऊपर टिके रहना बाजार के लिए एक नया मनोवैज्ञानिक स्तर बन गया है।

बिज़नेस डेस्क:
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने आज बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 369 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 84,997 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 118 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,054 पर बंद हुआ, जो इस साल पहली बार 26,000 के स्तर के पार पहुंचा।
ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत और स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त रही, जिससे बाजार का रुख समग्र रूप से सकारात्मक रहा।
सेंसेक्स के 21 शेयर बढ़त में, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी और पावरग्रिड शीर्ष गेनर
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली। प्रमुख गेनरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.8%, एनटीपीसी में 2.6%, और पावरग्रिड में 2.6% की बढ़त रही। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 1.5%, Eternal में 1.2% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.1% की गिरावट दर्ज हुई।
सेक्टरवार प्रदर्शन
पावर और यूटिलिटीज सेक्टर में जोरदार उछाल
बीएसई के 21 सेक्टरों में से 20 में तेजी देखने को मिली, जबकि ऑटो सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुआ।
पावर इंडेक्स में 2.7% और यूटिलिटीज इंडेक्स में 2.6% की तेज बढ़त रही। एनटीपीसी और पावरग्रिड में मजबूत खरीदारी से इन सेक्टरों को बढ़ावा मिला। एनर्जी डिमांड और टैरिफ सुधारों को लेकर सकारात्मक धारणा से निवेशकों का रुख इन शेयरों की ओर रहा।
ऑयल एंड गैस सेक्टर में बढ़त
ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.5% से अधिक चढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और इंडियन ऑयल जैसे शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन की उम्मीदों ने सेक्टर को समर्थन दिया।
बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर
बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। बीएसई बैंकएक्स 0.4% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में खरीदारी देखी गई, जबकि निजी बैंकों में सीमित मुनाफावसूली हुई। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और स्थिर ब्याज दरों से निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।
आईटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर
आईटी इंडेक्स 0.3% बढ़ा। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने टेक शेयरों को सपोर्ट दिया। हालांकि, हाल की तेजी के बाद इंफोसिस और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।
ऑटो सेक्टर में गिरावट
ऑटो इंडेक्स 0.5% टूट गया और यह आज का एकमात्र कमजोर सेक्टर रहा। फेस्टिव सीजन में कमजोर मांग और वाहन बिक्री के सुस्त आंकड़ों के कारण महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो में दबाव देखा गया।
मेटल और रियल्टी सेक्टर
मेटल और रियल्टी इंडेक्स करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक कमोडिटी बाजारों में मजबूती और घरेलू स्तर पर हाउसिंग डिमांड बढ़ने से इन सेक्टरों को सहारा मिला।
मार्केट ब्रेड्थ सकारात्मक
बीएसई में कारोबार के दौरान 2,482 शेयरों में बढ़त, 1,668 शेयरों में गिरावट और 175 शेयर बिना बदलाव के रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में हल्की अस्थिरता के बावजूद निवेशकों का विश्वास बरकरार है और सेक्टर रोटेशन के जरिए बाजार नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।
विश्लेषक की राय
