नई दिल्ली
देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11500 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मामले में CBI ने सोमवार को पीएनबी के इंटरनेशनल बैंकिंग डिविजन और ट्रेजरी डिविजन के तीन जनरल मैनेजर से पूछताछ की। इन तीनों पर आरोप है कि इस डिविजन से जुड़े अकाउंट्स की रिपोर्ट्स रोजाना इन्हें मिलती थी ऐसे में ये सब होने के दौरान इनकी क्या भूमिका रही? इन तीनों के आलावा बैंक के संवैधानिक लेखा परीक्षक (ऑडिटर) और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ब्रह्माजी राव से भी पूछताछ की गई।
बता दें कि रविवार को आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विपुल अंबानी से रविवार को सीबीआई ने पूछताछ की गई थी। ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत नीरव मोदी समूह की 21 संपत्तियों को कुर्क किया है। इसमें फ्लैट और फार्महाउस शामिल हैं। कुर्क की गई इन संपत्तियों की कीमत 523 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने ने ईडी को नीरव मोदी की छह देशों में प्रॉपर्टी सीज करने का अधिकार दे दिया है। ये देश हैं- ब्रिटेन, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, हांगकांग और सिंगापुर।