राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण -एनआईए ने कश्मीर घाटी में विघटनकारी गतिविधियों के लिए आतंकवादियों को पाकिस्तन से धन मुहैया कराने के सिलसिले में आज भी तलाशी जारी रखी है। जम्मू में एक और श्रीनगर में तीन स्थानों पर तलाशी ली गई। श्रीनगर में हुर्रियत प्रवक्ता अयाज्ज अकबर के आवास पर भी छापा मारा गया। जांच एजेंसी ने कल कश्मीर में 14 और दिल्ली में 8 स्थानों पर तलाशी ली थी। एक स्टिंग आपरेशन में पाकिस्तानी आतंकी गुटों से धन लेने की बात कबूल करते हुए दिखाये जाने पर नईम खान सहित तीन अलगाववादियों से पूछताछ के बाद यह छापेमारी की गई।