AMN / KOLKATA

देश की कर एवं राजस्व प्रणाली को आधुनिक और सरल बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने “नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार” लागू करने का ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स कमेटी के एक कार्यक्रम में दी।

वित्त मंत्री ने कहा कि आठ साल पहले लागू की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था को पुनर्गठित करने से पहले हर पहलू की बारीकी से समीक्षा की गई और सभी राज्यों की राय भी इसमें शामिल की गई। उन्होंने बताया कि इस सुधार प्रक्रिया को केवल आठ महीनों में पूरा किया गया है।

सीतारमण ने स्पष्ट किया कि न केवल कर दरों को कम किया गया है, बल्कि आयकर अधिनियम को भी अधिक समकालीन बनाया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नए जीएसटी सुधारों से हर नागरिक को लाभ होगा। नए कर दरें त्योहारी मौसम की शुरुआत, यानी दुर्गा पूजा से पहले ही लागू हो जाएंगी।

कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष शामिक भट्टाचार्य, केंद्रीय शिक्षा एवं डोनर राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार, प्रख्यात अर्थशास्त्री और विधायक अशोक लाहिड़ी, स्वपन दासगुप्ता, दिनेश त्रिवेदी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।