
AMN / NEW DELHI
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आई सी एम आर ने कोविड-19 की जांच के लिए कंटेनमेंट जोन और स्वास्थ्य केन्द्रों में आर टी पी सी आर टेस्ट के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट के उपयोग की सिफारिश की है। इस किट से प्रयोगशाला में परीक्षण के बिना ही तेजी से जांच की जा सकेगी। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट सार्स- सी ओ वी- 2 के विशिष्ट एंटीजन की गुणात्मक पहचान के लिए रैपिड क्रोमैटोग्राफिक इम्यूनो असे है। इसे दक्षिण कोरिया की कंपनी ने तैयार किया है।
परिषद ने परामर्श दिया है कि कोविड-19 जांच में संदिग्ध व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ आर टी पी सी आर टेस्ट भी किया जाना चाहिए ताकि संक्रमण की आशंका को पूरी तरह खारिज किया जा सके। किसी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने पर आर टी पी सी आर टेस्ट से पुन: पुष्टि करने की आवश्यकता नहीं होती।
स्टैंडर्ड क्यू कोविड-19 एजी डिटेक्शन से 15 मिनट में ही संक्रमण की पुष्टि की जा सकती है। जांच की रीडिंग पढ़ने के लिए किसी विशेष उपकरण की आवयश्कता नहीं होती और उसे आंख से ही देखा जा सकता है। संक्रमण के लिए जांच और उसकी पुष्टि में अधिकतम तीस मिनट लगते हैं। इसे केवल एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
अत्यधिक विशिष्टता और अपेक्षाकृत कम संवेदनशीलता के कारण परिषद ने इसके साथ गोल्ड स्टैंडर्ड आर टी- पी सी आर टेस्ट की सिफारिश की है।
परिषद ने कहा है कि स्टैंडर्ड क्यू कोविड-19 एजी रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट अत्यधिक विशिष्ट टेस्ट है जो संक्रमण की सही पहचान करने में सक्षम है।