AMN

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में 2027 से पहले दो करोड़ से अधिक किसान जैविक खेती से जुड़ जायेंगे। उन्होंने कहा कि देश में बहुत सारे किसान अब जैविक खेती की ओर कदम बढ़ा चुके हैं और सरकार किसानों को जैविक उत्पादों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के लोगो, वेबसाइट और विवरणिका का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं और केंद्र सरकार का लक्ष्य देश के सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना है। श्री शाह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य कृषि-निर्यात को बढ़ाना और किसानों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड सहकारी समितियों को निर्यात के अवसरों की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई है, और यह किसानों, सहकारी समितियों और वैश्विक बाजार के बीच संबंध बनाने में मदद करेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की शुरुआत की थी और भारत इस गठबंधन का नेतृत्व भी कर रहा है, यह गठबंधन इथेनॉल और अन्य जैव ईंधन के बारे में दुनिया में जागरूकता पैदा कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे मांग बढ़ेगी और भारत के पास उन मांगों को पूरा करने की संभावनाएं भी हैं। श्री गोयल ने कहा कि देश में कई कंपनियां इथेनॉल का उत्पादन करती हैं, अगर सहकारी क्षेत्र भी पहल करता है, तो देश इथेनॉल की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम होगा।