
AMN
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि एन डी ए सरकार दिल्ली में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। श्री शाह ने कहा कि इस महामारी से लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है।
गृहमंत्री ने इस अवसर पर कल की बैठक के महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि इन फैसलों को व्यवहारिक रूप से धरातल पर पूरी तरह लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने सभी दलों से अपील की कि दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए केन्द्र के फैसलों को लागू करने में सहयोग के लिए अपने कार्यकर्ताओं से अपील करें। उन्होंने सभी दलों से यह भी आग्रह किया कि लोगों के हित में दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर काम करें। श्री शाह ने कहा कि राजनीतिक एकता जनता का भरोसा बढ़ायेगी और राजधानी में महामारी की स्थिति में सुधार होगा। गृहमंत्री ने कहा कि नई तकनीकों के जरिये कोविड-19 जांच की क्षमता बढ़ाई गयी है।
इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में शामिल नेताओं ने कोविड-19 से लड़ाई के संबंध में अपने-अपने सुझाव रखे। उन्होंने केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली के तीनों नगर निगमों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।