AMN /
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीज़े आज आ जाएंगे । असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल औऱ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है । अब तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक असम में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिल रही है । पूर्वोत्तर में पहली भाजपा की सरकार बन सकती है ।
रूझानों में केरल में लेफ्ट गठबंधन और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आगे है । तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने बढ़त बना ली है । इन सभी राज्यों में कांग्रेस पिछड़ती आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और जयललिता को जीत पर ट्वीट करके बधाई दी है । असमें बीजेपी की शानदार जीत पर सर्बानंद सोनोवाल को फोन करके बधाई दी है ।
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है और दोपहर बाद तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। पांचों राज्यों में बने मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है ।
मतगणना के दौरान मिल रहे रुझानों के मुताबिक केरल में ओमन चांडी और उनकी पार्टी कांग्रेस को जोरदार झटका लगने जा रहा है, और वहां वामदलों को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है । उधर, तमिलनाडु में जयललिता की वापसी हो सकती है । पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी लगभग तय दिखने लगी है, और उनकी पार्टी रुझानों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है । असम में हालात पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में हैं, और वहां पहली बार ‘बीजेपी’ की सरकार बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है। पुदुच्चेरी में कांग्रेस को कुछ सांत्वना मिलने के आसार दिख रहे हैं, लेकिन वहां भी टक्कर कांटे की है ।
पांच राज्यों में अगर असम की बात की जाए तो वहां 126 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। आज के नतीजे ये साफ कर देंगे कि कि क्या भाजपा पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में होगी और सर्बानंद सोनोवाल के सिर पर ताज सजेगा या दिग्गज नेता तरूण गोगोई के नेतृत्व में लगातार चौथी बार राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
वहीं तमिलनाडु में असल मुकाबला सत्ता में मौजूद एआईएडीएमके और डीएमके के बीच हो रहा है। राज्य में एग्जिट पोल अलग अलग भविष्य़वाणी कर रहे हैं। कुछ एआईएडीएमके गठबंधन को जिता रहे हैं तो कुछ डीएमके गठबंधन को ।
पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सदस्यीय सीटों पर छह चरणों में हुआ मतदान इस मायने में खास है कि भारतीय जनता पार्टी भी इस बार पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी। वैसे एग्जिट पोल की मानें तो टीएमसी की वापसी तय है । वामपंथी गठबंधन के काफी पीछे रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है ।
वहीं केरल में कांग्रेस की अगुआई वाले सत्ताधारी यूडीएफ और वाम दलों के एलडीएफ के बीच भिडंत हो रही है और बीजेपी तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश में हैं । 16 मई को टीवी चैनलों पर दिखाए गए विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार केरल में वाममोर्चा कांग्रेस गठबंधन से आगे हैं । बीजेपी का यहां पहली बार खाता खुल सकता है ।