Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि आपसी प्रगति और समृद्धि की इच्छा पर आधारित लोगों के बीच जुड़ाव भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जी.सी.सी.) संबंधों की आधारशिला है। कल शाम कोच्चि संवाद में उन्होंने कहा कि भारत-खाड़ी सहयोग संबंधों को ऊर्जा, व्यापार और प्रवासी के दशकों पुराने दृष्टिकोरण से देखने के बजाय, केंद्र सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा, उभरती हुई प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्वास्थ्य सेवा, अंतरिक्ष और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा ने व्यापार और संपर्क के लिए एक नया अवसर खोला है।

जी.सी.सी. के महासचिव जसीम मोहम्मद अलबुदैवी ने कहा कि भारत और सहयोग परिषद के बीच प्रौद्योगिकी, नवाचार, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, मुक्त व्यापार और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।

भारत और जीसीसी देशों के अलावा, कोच्चि संवाद 2025 में ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और श्रीलंका भी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का समापन आज होगा।

Click to listen highlighted text!