विदेश मंत्रालय ने कारोबारी विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज बताया कि मंत्रालय ने माल्या का जवाब मिलने के बाद पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं के तहत यह फैसला किया। इससे पहले माल्या के खिलाफ पवर्तन निदेशालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया था कि वह धन के अवैध कारोबार के सिलसिले में विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करवाने की पहल करे।