उत्तर प्रदेश में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। आज के मतदान की बात करे तो सात जिलों की चालीस विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए है। इनमें गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र और जौनपुर शामिल हैं ।
इस चरण में एक करोड़ 41 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे ।
बीएसपी ने जहां सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं बीजेपी 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी 31 सीटों और उसकी सहयोगी कांग्रेस दस सीटों पर चुनाव मैदान में है ।
आरएलडी 21 सीटों पर ताल ठोंक रही है। यह सभी सीटें पूर्वी उत्तर प्रदेश की है। इनमें से कुछ सीटें ऐसी भी हैं जो नक्सल प्रभावित है और इसलिए वहां पोलिंग शाम चार बजे तक ही होगी।
तो वहीं मणिपुर में भी आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस चरण में राज्य की दस जिलों की 22 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं।
दूसरे दौर के चुनाव की खास बात यह है कि इस दौर में ज्यादातर पहाड़ी इलाकों की सीटों पर मतदान होना है।
चुनाव में ही कई धुरंधरों का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है।
इनमें मुख्यमंत्री इबोबी सिंह और राजनीति में नई-नई आई मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू भी है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं । चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की 280 कंपनी को सुचारू और पारदर्शी मतदान के लिए तैनात किया है।