
AMN / NEW DELHI
कोरोनावायरस के कारण देश भर में जेईई और नीट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों की अनिश्चितताओं को विराम देते हुए माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज यहाँ पर इन परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की हैं.
अब जेईई (मेन) की परीक्षा 1-6 सितंबर के बीच होंगी और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी जबकि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी.
पहले जेईई की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच और नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होनी थी.
इसके पहले माननीय मंत्री जी ने केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री किरेन रिजिजू के साथ मिलकर फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित “फिट है तो हिट है इंडिया” कार्यक्रम में छात्रों के साथ संवाद किया जिसमें ओलिंपिक मैडल विजेता बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान श्री सुनील छेत्री भी मौजूद थे.
तिथियों की घोषणा करते हुए माननीय मंत्री ने कहा, “इस महामारी के दौरान हमारी प्राथमिकता छात्रों के स्वास्थ को सुरक्षित रखना है. जेईई और नीट की परीक्षाओं को लेकर देश से लेकर विदेश के छात्रों में काफी अनिश्चितताएं व्याप्त थीं. इस समय की परिस्थितियों को देखते हुए हम अभी ये परीक्षा आगे बढ़ा रहे हैं.
हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा आयोजित करवाते समय हम गृह मंत्रालय और स्वास्थ मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से किया जाए ताकि छात्रों को इस महामारी की चपेट से दूर रखा जाये.”
“परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टैन्सिंग का भी पूरा पालन किया जायेगा और बाकि सभी ऐहतियाती इंतजाम भी किये जायेंगे. मैं सभी जेईई और नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों को यह सलाह देना चाहता हूँ कि वो अपने मन से हर प्रकार की अनिश्चितता को हटा कर सिर्फ अपनी तैयारियों पर ध्यान दें. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने राष्ट्रीय परीक्षा एप सभी परीक्षार्थियों के लिए तैयार की है जिसके द्वारा आप अपनी तैयारियां पूरी कर सकते हैं,” माननीय मंत्री जी ने आगे कहा.
अंत में माननीय मंत्री जी ने सभी छात्रों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें बेफिक्र होकर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया.