AMN / NEW DELHI
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली पाठ्यक्रम और अध्यापन में योग को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा एवं बहुआयामी कदम उठाते हुए आज से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की राष्ट्रीय ऑनलाइन योग क्विज़ शुरू की है.
इसके पहले एनसीईआरटी ने उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए स्वस्थ रहने के लिए योग पर पाठ्यसामग्री विकसित की और 2016 से लेकर 2019 तक योग ओलंपियाड का आयोजन करती रही है लेकिन कोरोना संकट के कारण इस साल ये ओलंपियाड का आयोजन नहीं किया जा सका. हालाँकि एनसीईआरटी इस लॉकडाउन के दौरान भी बच्चों को अध्यापकों एवं अभिभावकों के मार्गदर्शन में घर पर ही योग करने के लिए प्रेरित कर रही है. उसने अपने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर में योग संबंधी पाठ्यक्रम जोड़ा है.

इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, “योग एक प्राचीन विद्या है जिसे भारत ने ही पूरे विश्व को दिया है. आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अपने संबोधन में कहा है कि योग से हम संकट को हरा सकते हैं. उन्होनें बताया कि प्रकार कोरोना हमारी श्वसन प्रणाली पर प्रहार करता है और योग द्वारा हम किस तरह से योग द्वारा अपनी श्वसन प्रणाली को मजबूत कर सकते हैं ताकि कोरोना हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता. जब योग ओलंपियाड शुरू किया था तो उस समय भी उद्देश्य यही था कि बच्चों में योग के प्रति जागरूकता पैदा की जाए और विभिन्न योग क्रियाओं पर प्रामाणिक स्रोतों से व्यापक जानकारी एकत्र करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाए.”
“इस वर्ष हम ओलंपियाड का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए अपने प्रयास को अनवरत जारी रखने के लिए हम राष्ट्रीय ऑनलाइन योग क्विज़ शुरू कर रहे हैं. इसका उद्देश्य भी बच्चों को जीवन में योग क्रियाओं को लागू करने के लिए समझ विकसित करना है. यह प्रतियोगिता बच्चों को स्वस्थ आदत और जीवनशैली विकसित करने में भी मदद करेगी और इस तरह शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी,” माननीय मंत्री जी ने कहा.
राष्ट्रीय योग क्विज़ प्रतियोगिता, एनसीईआरटी द्वारा विकसित योग पाठ्यक्रम के आधार पर होगी जिसमें यम और नियम, षट्कर्म / क्रिया, आसन, प्राणायाम, ध्यान, बंध, मुद्रा और ध्यान से संबंधित प्रश्न होंगें. इस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के 6 से 12 वीं कक्षा के बच्चे भाग ले सकते हैं. प्रश्नों को श्रव्य कार्यक्रम में परिवर्तित करके विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भी कदम उठाए गए हैं. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बच्चों के लिए उपलब्ध होंगे. बच्चा किसी भी भाषा को चुन सकता है. कक्षा 6 से 12 तक के टॉप 100 बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट मिलेगा. इस योजना से संबंधित जानकारी पहले से ही एनसीईआरटी की वेबसाइट (ncert.nic.in) पर अपलोड कर दी गई है. क्विज़ एक महीने के लिए खुला रहेगा, जो 21 जून को आरंभ होगा और 20 जुलाई को आधी रात को बंद होगा.