महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 553 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये जोकि एक दिन में सर्वाधिक हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या चार हजार 204 हो गई है। कोविड-19 में मरीजो की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर पुणे शहर, थाणे जिला और पिम्परी चिंचवड़ कल रात अत्याधिक संक्रमित क्षेत्र घोषित किये गये ताकि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक संगऱोध सुविधा से कल रात 24 लोग भाग गए हैं। ये लोग उन 187 उच्च जोखिम संपर्कों में से है जिन्हें जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को कोरोना होने के बाद संगरोधक के तहत अलग रखा गया था। इनमें नौ संविधा कर्मचारी डॉक्टरों के दस रिश्तेदार और पांच संदिग्ध मरीज शामिल है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में इस वायरस से अब तक 223 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट में अब तक 507 लोगों के ठीक होने की भी पुष्टि की गई है।