Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / PATNA

बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमण्‍डल में आज 31 मंत्रियों को शामिल किया गया। राज्‍यपाल फागु चौहान ने पटना के राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्‍ट्रीय जनता दल के 16 मंत्रियों में आलोक मेहता, तेज प्रताप यादव और अनिता देवी शामिल हैं। जनता दल युनाइटेड के 11 मंत्रियों में विजय चौधरी, बिजेन्‍द्र यादव और श्रवण कुमार के नाम प्रमुख हैं।
महागठबंधन का हिस्‍सा बने कांग्रेस के दो विधायकों-अफाक आलम और मुरारी गौतम को मंत्रिमण्‍डल में जगह मिली है। जीतन राम माझी की पार्टी हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्रिमण्‍डल में शामिल किया गया है।

वाम दलों ने सरकार में शामिल न होने का फैसला किया है। नीतीश कुमार को मुख्‍यमंत्री और तेजस्‍वी प्रसाद को उपमुख्‍यमंत्री के रूप में दस अगस्‍त को शपथ दिलाई गई थी।

महागठबंधन की नई सरकार में सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्री बनाए गए हैं.ओबीसी-ईबीसी से सबसे ज्यादा 17, दलित-5 और 5 मुस्लिम शामिल हैं.एनडीए गठबंधन के मुकाबले अगड़ी जातियों का प्रतिनिधित्व इस बार घटा है.पिछली बार अपर कास्ट के 11 मंत्री थे, जो इस बार घटकर 6 हो गए हैं.वहीं पिछली बार ओबीसी-ईबीसी से 13 मंत्री थे, जबकि मुस्लिम 2 मंत्रिमंडल में शामिल थे

Image
Click to listen highlighted text!