बिहार के सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे एक दैनिक अखबार के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी़ राजदेव रंजन महादेवा ओपी थाने के हताम गांव के राधाकृष्ण चौधरी के पुत्र थे.
राजदेव रंजन शहर के महादेवा नयी बस्ती मुहल्ले में परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की शाम ऑफिस का काम पूरा कर वे स्टेशन रोड में अपनी बाइक से अकेले जा रहे थे़ इसी दौरान फ्लाइओवर के पहले अपराधियों ने रोक कर उन्हें दो गोलियां मारीं, जिससे वे वहीं गिर गये.
इसकी सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह, डीएसपी विजय कुमार व नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजदेव को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजदेव रंजन ने सीवान के महाराजगंज से पत्रकारिता शुरू की थी़ सूचना मिलते ही जिले के सभी मीडियाकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे