मऊ सीट से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पिछले 8 महीनाें से बांदा की जेल में बंद थे। मंगलवार की सुबह उनकी पत्नी अफसा अंसारी उनसे मिलने के लिए जेल में पहुंची थी। मुलाकात के दाैरान मुख्तार अाैर उनकी पत्नी काे एक साथ दिल का दाैरा पड़ा। एेसे में हर किसी की जुुबान पर ये पांच सवाल सुलग रहे हैं।
अंसारी दंपति मुलाकात के दाैरान दाेनाें ने एक साथ बैठ कर चाय पी रहे थे कि अचानक मुख्तार के सीने में तेज दर्द उठा। पति काे दर्द से तड़पता हुअा देखकर उनकी पत्नी काे भी दिल का दाैरा पड़ा। एेसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि दाेनाें के बीच एेसी काैन सी बात हुई जिससे दाेनाें काे एक साथ दिल का दाैरा पड़ा।
अफसा अंसारी अाैर मुख्तार अंसारी ने जेल में मुलाकात के दाैरान जाे चाय पी थी कहीं उस चाय में ताे जहर नहीं मिलाया गया था। क्याेंकि दाेनाें काे चाय पीने के बाद ही दिल का दाैरा पड़ा था। जांच में अगर एेसा कुछ सामने अाता है ताे बांदा जेल प्रशासन भी जांच के घेेरे में अाएगा।
पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि मुख्तार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बांदा के जिलाधिकारी और एसपी से जॉइंट रिपोर्ट मांगी है।
गाजीपुर निवासी और मऊ सदर से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी मंडल कारागार में 20 मार्च-17 से निरुद्ध हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी अफ्शां, पुत्र अब्बास और उमर अंसारी जेल में मिलने आए थे। वहां चाय पीने के कुछ देर बाद ही मुख्तार बेहोश होकर गिर पड़े। यह देख अफ्शां भी बेसुध हो गईं। मुख्तार को पसीने के साथ सीने में दर्द की शिकायत हो रही थी। पीजीआई के एमआईसीयू वार्ड में बेड नंबर 14 पर भर्ती मुख्तार का इलाज कर रहे प्रो. पीके गोयल ने कहा कि उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अमर उजाला