सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया का थीम सांग, ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ शीर्षक गाना धुन में पिरो रहा है सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुआ लाभ।
सबका साथ सबका विकास के वादे के साथ 2014 में मोदी सरकार ने विकास की जो परिभाषा गढ़ी उसके केन्द्र में ग्रामीण भारत का हर वो नागरिक रहा जो खुद को योजनाओं से दूर पाता था।
सरकार ने अपनी योजनाओं को घर घर तक पंहुचाने और उससे जो बदलाव लोगों की जिंदगी में आ रहा है उसे दो साल पूरे होने के मौके पर आज एक थीम सांग के जरिए लोगो के सामने रखा।
करीब दो मिनट 49 सेकेंड के इस गाने को प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए लॉन्च किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 26 मई को दो साल पूरा करने जा रही है।
दो साल पहले देश की जनता के भारी भरकम जनादेश को लेकर पीएम ने देश की बागडोर संभाली थी और तब से ही जनता की भारी भरकम उम्मीदों को पूरा करने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रही है।
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने होने पर सरकार ने एक खास गीत जारी किया है।
‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ टाइटल वाले इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई हैं।
जैसा कि गाने के शीर्षक से ही पता चल रहा है ये गीत बदलते भारत की तस्वीर पर आधारित है।
दो मिनट 49 के इस गीत में सरकार की योजनाओं का बखान किया है। आसमां में सूरज उगने से लेकर भारत के परचम लहराने तक की बात इस गाने में की गई है।
उज्जवला योजना के जरिए सरकार की गरीब महिलाओं के घरों से धुंआ दूर करने की पहले से लेकर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, किसान बीमा योजना, सड़क निर्माण, इन्फ्रास्ट्रक्चर,का विकास और जन धन योजना इन सभी उपलब्धियों को आम आदमी तक पहुंचाने की कोशिश इस गाने के जरिए की गयी है।
पीएम की ओर से जारी इस थीम सांग को थोडी ही देर में हजारों लोगों ने लाइक और रिट्वीट कर दिया। फिलहाल इस सांग का केवल ऑडियो ही जारी किया गया है।