जयपुर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विस्तारकों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुये संकेत दिये कि इस कार्य में जुटे विस्तारकों को सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी।
श्री शाह ने अपने राजस्थान प्रवास के अंतिम दिन आज पार्टी मुख्यालय में विस्तारकों के साथ चर्चा की और उन्हें सरकार के बजाय संगठन को मजबूत बनाने की नसीहत दी।
लगभग एक घंटे तक चली चर्चा के दौरान उन्होंने पन्द्रह मिनट का समय सवाल जवाब के लिये भी रखा और इस दौरान उन्होंने विस्तारकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब भी दिया।