AMN
भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को आज नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय में बुलाकर उनसे पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के अनुसार इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो कर्मियों की गिरफ्तारी के मामले में आपत्तिपत्र सौंपा गया। सूत्रों ने बताया कि आपत्तिपत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि गिरफ्तार कर्मियों से किसी प्रकार की पूछताछ न की जाए और न ही उन्हें परेशान किया जाए। इस पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राजनयिक कर्मियों की रक्षा और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार की है।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने श्री हैदर शाह से उन दोनों कर्मियों और उनके सरकारी वाहन को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को तुरंत वापस करने को कहा है।