AMN
दिल्ली के तीन नगर निगमों के 13 वार्डों के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। उपचुनाव के नतीजे 17 मई को घोषित किए जाएंगे। राजधानी में निगमों के वार्ड 272 हैं लेकिन उपचुनाव सिर्फ 13 सीटों पर हुआ।
13 वार्डों में साउथ एमसीडी के 7, नार्थ में 4 और ईस्ट एमसीडी में दो वार्ड शामिल हैं। वैसे इन क्षेत्रों में भाजपा का कब्जा है। कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों समेत कुल 94 प्रत्याशी इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।
सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग चली। इन चुनावों को आप, कांग्रेस और भाजपा तीनों ही दल प्रतिष्ठा का सवाल मान कर चल रहे हैं।
2013 से लेकर 2015 तक पार्षदों के विधायक बन जाने के कारण नगर निगम के ये वार्ड खाली हुए थे। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने चुनाव कराने का फैसला किया।
जिन वार्डों में आज चुनाव हुए उनमें कमरुद्दीन नगर, शालीमार बाग़, वज़ीरपुर, बल्लीमारान, विकास नगर, नवादा, मटियाला, मुनिरका, नानकपुरा, भाटी माइंस, तेहखंड, खिचड़ीपुर और झिलमिल शामिल थे।