AMN
दक्षिणी दिल्ली में छात्राओं के रानी झांसी स्कूल में शनिवार सुबह गैस लीक की घटना से 140 छात्र बेहोश हो गए। बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है …
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तुगलकाबाद स्थित रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय में हुई।
गैस रिसाव की चपेट में आने से रानी झांसी स्कूल के 140 छात्र बेहोश हो गए। बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर दमकल और बचावकर्मी पहुंचे । अधिकारी ने बताया, “हमने छात्रों, शिक्षकों तथा स्कूल के अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने कहा कि गैस रिसाव की वजह से छात्राओं ने आंखों में जलन की शिकायत की थी। उन्हें पास के 3 बड़े अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है । मेरी छात्राओं और डॉक्टर्स से बात हुई है, सबकी हालात सामान्य है । कंटेनर डिपो से गैस लीक होने के मामले की जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कहा गया है।