छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में एक ईसाई प्रार्थना स्थल पर हमले के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि हमले के मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। राजधानी रायपुर में रविवार की प्रार्थना के दौरान कुछ लोगों ने इस स्थल पर हमला किया और तोड़फोड की।
हमले में दो महिलाओं सहित पांच लोगों का मामूली चोट आई है। छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन ऐसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।