AMN
इंडियन प्रीमियर लीग में आज शाम साढ़े सात बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल रात हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस पर आठ विकेट से शानदार जीत मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के लिए मिले 172 रनों के लक्ष्य को 16 ओवर में 2 गेंदों में दो विकेट खो कर हासिल कर लिया। 43 गेंदों में 73 रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पहले एक अन्य मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया। 204 रन के जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। 22 गेंदों में 54 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।