
डा एम रहमतुल्लाह
आई सी सी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारत ने 31स्वें ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 86 की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही भारत अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक लेकर तालिका में पहले स्थान पर आ गया है। भारत की इस शानदार जीत के बाद देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह और उत्सव का माहौल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम विश्व कप में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई देने में देश का नेतृत्व किया। पीएम मोदी ने कहा, ”मैं टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देता हूं.”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जीत पर टीम को बधाई दी है।
भारत अपने देश में ओलंपिक खेल आयोजित करने का इच्छुक – PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुम्बई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक सौ 41वें सत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सत्र भारत में आयोजित होना गौरव की बात है। श्री मोदी ने कहा कि वह ओलंपिक समिति के समक्ष देश के एक सौ चालीस करोड़ भारत वासियों की इच्छा व्यक्त करना चाहते हैं कि ओलंपिक खेल भारत में आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत को इस मामले में आईओसी का समर्थन मिलता रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल हमारी संस्कृति और जीवन शैली से गहरे जुडे हैं, खेल हमारी हजारों वर्ष पुरानी विरासत का हिस्सा हैं। हमारे प्राचीन ग्रंथों में जिन विधाओं में पारंगत होने की बातें कही गईं है उनमें से अनेक विधाएं खेलों से जुडी हैं।
श्री मोदी ने कहा कि भारत में खेलों को बढावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है इसके लिए खेलो इंडिया जैसी कई योजनाएं शुरु की गई हैं। उन्होंने इस अवसर पर गुजरात में भारतीय क्रिकेट टीम को हाल में मिली ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए खिलाडियों को समस्त देशवासियों की ओर से बधाई दी।
उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य सदस्य, कई नामी खिलाडी तथा भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए। भारत में आईओसी का सत्र करीब 40 वर्षो के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है।
श्री थॉमस बाख ने एशियाई खेलों में भारत के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि आईओसी को इस पर गर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत आईओसी का सत्र आयोजित करने के लिए एक प्रेरणादायक स्थान है।