को लगता है-अब लंका फतह की तैयारी, पर कसक रह गई सचिन की सेंचुरी की। इकनॉमिक टाइम्स ने १९८३ में विश्वकप थामे कपिलदेव के चित्र पर सवाली सुर्खी दी है-गौरव का ये लम्हा फिर लौटेगा?
अखबारों ने सत्ता गलियारों से लेकर सड़क तक क्रिकेट के रंग में रंगे देश के दिलचस्प चित्र और समाचार भी प्रकाशित किए हैं।
बिजनेस भास्कर ने मुंबई में होने वाले विश्वकप फाइनल के लिए विज्ञापनों की मारामारी का जिक्र करते हुए लिखा है-बीस लाख के रेट पर भी विज्ञापन मुमकिन नहीं हैं, टाइम स्लॉट पूरी तरह फुल हो चुका है।
मोहाली मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट कूटनीति के चर्चे भी अखबारों में है। हिंदुस्तान लिखता है-मोहाली से बनेगा, मनमोहन के पाक जाने का रास्ता। दैनिक जागरण को भी लगता है-क्रिकेट कूटनीति से बना, नए दौर का रास्ता। नवभारत टाइम्स के अनुसार-सियासत के शॉट खेले प्यार से। नईदुनिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान को अहमियत दी है कि पुरानी दुश्मनी छोड़ आगे बढ़ें। दैनिक भास्कर ने लिखा है-मन मिले-गिला नहीं।
राजस्थान पत्रिका और देशबंधु ने कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन को आयकर विभाग के इस निर्देश की खबर दी है कि पांच साल पहले पीएफ से पैसा निकालने पर टैक्स काटा जाना चाहिए।
हिंदुस्तान के बिजनेस पन्ने की खबर के मुताबिक जापान में भूकंप के बाद तबाही से बीमा कंपनियों को करीब ३५ अरब डॉलर तक का भुगतान करना पड़ सकता है। इसकी भरपाई के लिए रीएश्यारेंस कंपनियां १५ प्रतिशत तक प्रीमियम बढ़ाएंगी जिससे सामान्य बीमा का प्रीमियम महंगा हो जाएगा।
हिंदुस्तान ने दिल्ली वालों को सपना दिखाया है कि एक कॉल पर ऑटोरिक्शा हाजिर होगा आपके घर, अप्रैल के अंत से लागू होगी ये व्यवस्था। पत्र ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को देश के सबसे अच्छे रेलवे स्टेशन का पुरस्कार दिए जाने की खबर भी चित्र के साथ छापी है। पत्र ने भारतीय मूल के उपन्यासकार रोहिंग्टन मिस्त्री का नाम बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित १३ लेखकों की सूची में शामिल होने की खबर दी है।