AMN
प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की एक दिन की सरकारी यात्रा पर आज रात रियाद पहुंचें। श्री मोदी सऊदी अरब के शाह, सलमान बिन अब्दुल अजीज़ अल साउद के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी और मजबूत होने की उम्मीद है।
अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा, प्रधानमंत्री की सउदी अरब की यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच रणनीति भागीदारी परिषद यानि कि स्टेटिजिक पार्टनरशिप काउंसिल के गठन को लेकर एक अहम ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस परिषद की अध्यक्षता भारत की तरफ से प्रधानमंत्री और सउदी अरब की तरफ से यहां के क्राउन प्रिंस करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रुपे कार्ड का भी लॉन्च करेंगे जो कि हज और उमरा के लिए सउदी अरब आते हैं, उनके लिए मददगार साबित होगा। रियाद में आयोजित भविष्य पूंजी निवेश शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मुख्य वक्ता होंगे। प्रधानमंत्री के सम्मान में सउदी सम्राट सलमान-बिन-अब्दुल-अजीज-अल-साउद राजकीय भोज का भी आयोजन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, संस्कृति और लोगों के आपसी संपर्क सउदी अरब के साथ द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। आज सउदी अरब रवाना होने से पहले एक बयान में श्री मोदी ने कहा कि शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद के साथ वे द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। वह शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के कई मामलों पर भी चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान नागरिक उड्डयन, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, रक्षा, बुनियादी ढांचा और गैर अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में कम से 12 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
सऊदी अरब के लिए प्रस्थान से पहले जारी बयान में श्री मोदी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान रणनीतिक भागीदारी परिषद के गठन पर समझौता होगा जो भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। प्रधानमंत्री भविष्य निवेश पहल मंच में भी भाग लेंगे, जहां वे भारत में वैश्विक निवेशकों के लिए बढ़ते व्यापार और निवेश अवसरों के बारे में जानकारी देंगे।
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर संभाग में कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कश्मीर संभाग के कमिश्नर बशीर अहमद खान ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की परीक्षाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिये हैं। स्कूल बोर्ड के सचिव से कहा गया है कि वे परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षा संबंधित सामग्री पुलिस थानों में एकत्र कराने और परीक्षा समाप्त होने के बाद उसी थाने में जमा कराना सुनिश्चित करें।