AMN / BANGKOK
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कारोबारियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। नवाचार और स्टार्ट-अप पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि देश में कारोबारियों का खुले दिल से स्वागत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आज बैंकॉक में आदित्य बिरला समूह के 50 वर्ष पूरे होने पर, समारोह में बोल रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने कारोबार को सुगम बनाने संबंधी विश्व बैंक की अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत 2024 तक पचास खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का सपना साकार करने की दिशा में काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उसके दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज बैंकॉक में भारत-आसियान शिखर बैठक के अधिवेशन को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आसियान के साथ संपर्क भारत की कार्य नीति का महत्वपूर्ण अंग रहा है और आगे भी रहेगा।
मैं भारत और आसियान के बीच इंडियो पैसिफिक आउटलुक के आपसी समन्वय का स्वागत करता हूं। भारत की एक्ट ईस्ट पालिसी हमारे इंडो पैसिफिक रिजन का एक महत्वपूर्ण भाग है। आसियान हमारी एक्ट ईस्ट पालिसी का मर्म है और सदैव रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि समन्वित, संगठित और आर्थिक रूप से विकासशील आसियान, भारत के बुनियादी हित में है। श्री मोदी ने कहा कि संपर्क का विस्तार और भारत-आसियान का आर्थिक एकीकरण इस नीति की अहम प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
हम और मजबूत सर्फेस, मैरीटाइन और एयरक्नैक्टिविटी तथा डिजिटल लिंक के माध्यम से अपनी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। फिजिकल एवं डिजिटल कनैक्टिविटी के लिए एक बिलियन डॉलर की भारतीय लाइन ऑफ क्रैडिट उपयोगी होगी। हमारा इरादा अध्ययन, अनुसंधान, व्यापार और टूरिज्म के लिए लोगों के आवागमन को बहुत बढ़ाने का है।