AMN /NEW DELHI
कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्यौता देने के बाद अब कांग्रेस ने गोवा, मणिपुर और मेघालय में भी राज्यपास से ऐसा ही करने की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को कहा कि राज्यपाल ने जिस मॉडल के तहत कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया है, ठीक उसी मॉडल के आधार पर गोवा, मणिपुर और मेघालय के राज्यपाल को भी वहां की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि इन राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. उधर, कर्नाटक के उदाहरण को देखते हुए गोवा कांग्रेस ने गुरुवार को फैसला किया कि राज्य में वह सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. पिछले साल हुए विधान सभा चुनाव में गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
लिहाजा, कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि पार्टी शुक्रवार को सभी 16 विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक औपचारिक पत्र राज्यपाल मृदुला सिन्हा को देकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. ध्यान हो कि गोवा में पिछले साल मार्च में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीती थी. हालांकि पार्टी के पास बहुमत से चार सीटें कम थीं. वहीं गोवा में बीजेपी को 14 सीटें मिली थीं.
इसके बाद भी राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया और बीजेपी ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. इन दोनों दलों को तीन – तीन सीट मिली थीं. उस दौरान तीन निर्दलीय भी भाजपा के पाले में चले गए थे.